कपासन में 85.99 प्रतिशत मतदान : शुरूआती डेढ़ घंटे में धीमी रही रफ्तार , 577 स्टूडेंट्स ने डाला वोट कपासन |

कपासन में 85.99 प्रतिशत मतदान : शुरूआती डेढ़  घंटे में धीमी रही रफ्तार , 577 स्टूडेंट्स ने डाला वोट कपासन |
कपासन में 85.99 प्रतिशत मतदान : शुरूआती डेढ़  घंटे में धीमी रही रफ्तार , 577 स्टूडेंट्स ने डाला वोट कपासन |

सुभाष चंद्र बोस राजकीय कॉलेज में छात्र संघ चुनाव में आज शांतिपूर्वक मतदान हुआ । कुल 85.99 प्रतिशत मतदान हुआ । जिसमें 671 मतदाताओं में से 577 ने भाग लिया । गत छात्र संघ चुनाव से इस बार 3.59 % मतदान कम हुआ । गत चुनाव में 89.58 % मतदान हुआ था । कॉलेज में सुबह 8 बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई । जिसमें 10 बजे तक 29.06 % और 12 बजे तक 78.68 % मतदान हुआ । इसके बाद एक बजे तक कुल 85.99 % मतदान हुआ । सुबह 9.30 बजे तक मतदान कुछ धीमा चला , इसके बाद मतदान ने गति पकड़ी और दोनो ही मतदान केंद्रों पर 12 बजे तक लंबी लंबी कतारें लगी रही । इसके बाद वापस मतदान की गति धीमी रही । मतदान के तुरंत बाद दोनो ही छात्र संगठनों के एजेंटों की मौजूदगी में मत पेटियों को सील किया गया । इसके बाद उपकोष कार्यलय में सुरक्षित रखवाया गया । मतदान के दौरान कॉलेज परिसर सहित इसके आसपास बड़ी संख्या में पुलिस जाप्ता तैनात रहा । जिसमें कपासन , भूपालसागर और राशमी थाने का जाप्ता मोजूद रहा । डीएसपी गीता चौधरी थाना अधिकारी फूलचंद टेलर ने मोजूद रहकर व्यवस्था बनाई रखी ।

इधर , कॉलेज परिसर के पास स्थित चौराहे पर दोनों ही छात्र संगठन एबीवीपी और एनएसयूआई ने अपने केंप लगा रखे थे । जिनके साथ भाजपा और कांग्रेस के कई पदाधिकारी कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे । जो मतदाताओं को अपने पक्ष में मतदान करने के प्रयास में जुटे रहे बीच - बीच में दोनों पक्षों द्वारा एक दूसरे के खिलाफ जमकर नारेबाजी की जाती रही ।

इससे पूर्व सुबह 8 बजे मतदान शुरू किया गया । मतदान से पूर्व आने वाले स्टूडेंट्स आइडेंटिटी पूरी तरह चेक की गई । इसके बाद ही उन्हें मतदान के लिए कॉलेज परिसर में प्रवेश करवाया गया । मतदान शुरू होने के साथ मतदान केंद्र पर कतारें लग गई । छात्रों की अपेक्षा छात्राएं समूह बनाकर उत्साह के साथ मतदान के लिए पहुंची ।

कॉलेज परिसर में और परिसर के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस जाब्ता तैनात किया गया । जिसमें स्थानीय थाने सहित राशमी और भूपालसागर थाना का जाब्ता भी तैनात रहा । कॉलेज के बाहर प्रत्याशी मतदाताओं की मान मनुहार करते नजर आए ।