चुनावी नतीजों का महाकवरेजः मतगणना स्थल के बाहर जुटे प्रत्याशियों के समर्थक , एबीवीपी और एनएसयूआई के बीच में है सीधा मुकाबला कपासन |

छात्रसंघ चुनावों की मतगणना को लेकर सवेरे से ही प्रत्याशियों में उत्साह बना हुआ है । मतगणना सवेरे 10 बजे शुरू होनी है , लेकिन प्रत्याशी और समर्थक अभी से मतगणना स्थल के बाहर जुट गए हैं । शुक्रवार को सुभाष चंद्र बोस राजकीय कॉलेज में 95.99 प्रतिशत मतदान हुआ था , जिसके बाद से ही परिणाम को लेकर सस्पेंस बना हुआ है । यहां अध्यक्ष पद के लिए तरुण बारेगामा ( एबीवीपी ) ओर कन्हैयालाल प्रजापत ( एनएसयूआई ) के बीच सीधा मुकाबला है ।
मतगणना स्थल के बाहर सवेरे से ही पुलिस जाप्ता तैनात है । अंदर केवल प्रत्याशी और उसके एजेंट को ही जाने दिया जा रहा है । बाहर बड़ी संख्या में उनके समर्थक खड़े रहे और नारेबाजी करते नजर आए । इनके बीच होगा मुकाबला अध्यक्ष के लिए सीधी टक्कर • तरुण बारेगामा ( एबीवीपी ) कन्हैयालाल प्रजापत ( एनएसयूआई ) . उपाध्यक्ष पद हेतु कृष्णा जाट ( एबीवीपी ) ' सोनुकुमार खटीक ( एनएसयूआई ) महासचिव ● . 1. शान्ति दास वैष्णव ( एबीवीपी ) 2. कालु लाल जाट ( एनएसयूआई )
संयुक्त सचिव 1. चंचल सरगरा ( एबीवीपी ) 2. भावना आचार्य ( एनएसयूआई ) इलेक्शन इंफो कुल मतदाता : 671 • छात्र मतदाता : 249 • छात्रा मतदाता : 422 कुल मतदान : 95.66 % 1 लाइक