जन्मदिन के उपलक्ष में कपासन में किया पौधारोपण

जन्मदिन के उपलक्ष में कपासन में किया पौधारोपण

एजु लाइक सीट कवर विक्रेता विजय सिंह के 49 वे जन्मदिन के उपलक्ष में कपासन में किया पौधारोपण

गया जिसमें विजय सिंह ने पहले भी बॉडी को देहदान की घोषणा की एवं इस जन्मदिन

के दिन 501 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा एवं जिसमें रेलवे स्टेशन से लेकर हाइवे चौराहे तक दिन भर में पौधारोपण कर लक्ष्य पूरा किया जिसमें पिंटू बुनकर ओम प्रकाश रणजीत खटीक मनोरंजन बिहारी एवं सभी मित्रों का सहयोग रहा एवं पूरा जीवन राष्ट्र के लिए समर्पित कर एवं कपासन नगर की खुशहाली हरियाली बनी रहे एवं पौधारोपण से स्वस्थ हवा मिलती रहे ऐसी कामना की