राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद की धनेतकला में 4 दिन की ट्रेनिंग हुई

राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद की धनेतकला में 4 दिन की ट्रेनिंग हुई

राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद (राजीविका) संस्था के अंतर्गत धनेत कलां मे LRP व पशु सखी की ट्रेनिंग देने के लिए (SRP ) श्री मान नयन चौबिसा सर जयपुर से आये है इस ट्रेनिंग मे LRP शोभा लाल जाट, शांति लाल अहीर, साक्षी आर्य, रेखा अहीर.. व पशु सखिया उपस्थित रहे! 

इस 4 दिन की ट्रेनिंग मे SRP नयन चौबिसा जी ने ग्रामीण महिलाओ को अपनी आमदनी बढ़ाने के लिए पशु पालन के बारे में जागरूक करने के बारे में बताया , जिसमे:- पशुओ के अच्छे आवास, उचित खानपान, स्वछता व बीमारियो से बचाव के बारे में बताया