श्रीमती माया रानी का हुआ स्वर्गवास

श्रीमती माया रानी का हुआ स्वर्गवास

तीये की बैठक

अत्यन्त दु:ख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि मेरी धर्मपत्नी श्रीमती माया रानी (धर्मपत्नी जयनारायण बैरवा, पूर्व विधायक एवं ससंदीय सचिव, राज. सरकार) का स्वर्गवास दिनांक 12.8.22 को हो गया। तीये की बैठक रविवार, दिनांक: 14.8.22 सायं 4-5 बजे तक हैवन्स गॉडर्न, मैरू लॉन, 10 किलो मीटर, आगरा रोड, पालडी हाउस के सामने, जयपुर पर होगी।

-:शोकाकुल:-

रामप्यारी (चाची सास), लक्ष्मीनारायण बैरवा, पूर्व विधायक एवं ससंदीय सचिव (राजस्थान सरकार), किशोर कुमार, जगदीश रमन, विरेन्द्र कुमार (देवर), पंकज, अंकित रमन (एडीजे), राहुल, पुनीत, अभिषेक, चित्रांगद, मुदित (भतीजे) केशव कुमार, मनीष कुमार, रितेश बैरवा (कांग्रेस विधायक प्रत्याशी विधानसभा दूदू), अमिताभ (पुत्र), विपुल, श्रेयांश, आर्यन, शोर्य, आरव, पूर्वा, रितिशा, कायरा, काश्वी, अवि, रिधान, कियांश (पौत्र-पौत्रियॉ) | एवं समस्त रमनवाल परिवार | 

-:प्रतिष्ठान:-

राज एजेन्सीज, बैरवा फारमिंग सेन्टर, के. एम.बी. ब्रिक्स, आर. के. मोटर्स, कृष्णा ट्रांसपोर्ट कायरा ट्रांसपोर्ट

M- 8114414274, 9414440044