समाजसेवी जगदीश नारायण रमन जी का 63वां जन्मदिन होटल रीजेंटा राजा पार्क जयपुर में धूमधाम से मनाया गया

निहाल दैनिक समाचार / NDNEWS24X7
रिपोर्ट देवी लाल बैरवा जयपुर
जयपुर 4 जुलाई 2022 के कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठ नागरिक एवं अन्य मेहमान गण मौजूद रहे l सभी ने जगदीश नारायण रमन के जन्मदिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं व लंबी उम्र की कामना की l कार्यक्रम के दौरान गंगा देवी जी विधायक बगरू, पूर्व विधायक महेंद्र मीणा सिकराय, एडीजे गजेंद्र सिंह जी, कविल रमन, एडीजे पूर्ण सिंह जी, बॉलीवुड के स्टार एवं समाजसेवी आर.के. बैरवा, भंवर लाल जी बैरवा प्रोजेक्ट डायरेक्टर डीएलबी, रामकिशोर बैरवा लालसोट, पंकज कुमार टीवी सीरियल स्टार, दिनेश सिंह जी एक्सईएन, बाबूलाल जी बिजोरिया, पीडी जाटव जी, बीएस वर्मा जी, निहाल दैनिक समाचार के ओनर राधा किशन बैरवा, निहाल दैनिक समाचार के चीफ मैनेजिंग डायरेक्टर देवी लाल बैरवा, कांग्रेस नेता राजेंद्र प्रसाद बैरवा, भगवान सहाय जमादार, शंकर लाल बैरवा, संजय कुमार, अमित कुमार रमन, निशांत वर्मा पीएनबी, किशोर रमन, व अन्य गणमान्य नागरिक, रिश्तेदार, परिवार के लोगों ने होटल रीजेंटा में पहुंचकर समाजसेवी जगदीश नारायण रमन जी को 63वें जन्मदिन की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी