मोटरसाईकिल चोरी करने वाले अपराधियों के खिलाफ रायसर पुलिस की बड़ी कार्यवाही  विधि से संघर्षरत किशोर के कब्जे से 6 मोटरसाईकिल बरामद

मोटरसाईकिल चोरी करने वाले अपराधियों के खिलाफ रायसर पुलिस की बड़ी कार्यवाही  विधि से संघर्षरत किशोर के कब्जे से 6 मोटरसाईकिल बरामद

निहाल दैनिक समाचार 
14 सितम्बर 2022
संवाददाता विकाश कुमार शर्मा 

जमवारामगढ़।  ।  जयपुर ग्रामीण पुलिस द्वारा जिले में हो रही सिलसिले वार चोरी नकबजनी वाहन चोरी की घटनाओं पर रोकथाम के लिये विशेष अभियान चलाकर अंकुश लगाने के आदेश फरमाये । जिस पर थाना हाजा के मुकदमा नं 233/2022 धारा 379 भादस मे मुल्जिमान की गिरफ्तारी कर माल मुल्जिमान बरामदगी के दिशा निर्देश फरमाये जाने पर  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ( मुख्यालय ) जिला जयपुर ग्रामीण  धर्मेन्द्र यादव के सुपरविजन में व वृताधिकारी वृत जमवारामगढ़ शिवकुमार भारद्वाज ( आरपीएस ) के निर्देशन में रामधन सांडीवाल पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी थाना रायसर के नेतृत्व में टीम गठित की जाकर प्रकरण में आसूचना संकलन कर मोटरसाईकिल चोरी करने वाले विधि से संघर्षरत किशोर को निरुद्ध कर विधि से संघर्षरत किशोर के कब्जे से 6 बिना नम्बरी मोटरसाईकिल बरामद की गई व चुराई गई एक मोटरसाईकिल कागजात अभाव यातायात पुलिस अलवर के पास जप्त है । घटनाक्रमः- दिनांक 30/08/2022 को परिवादी  मुकेश गुर्जर ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट इस आश्य की पेश की कि दिनांक 26/08/2022 को रात्रि को में मेरे घर चिलपली से देव जी मंदिर सामरेड कला प्रोग्राम देखने गया था वहा मैंने दुकानों के आगे मेरी मोटरसाईकिल खड़ी करके प्रोग्राम देखने चला गया । प्रोग्राम देखकर वापस आया तो मेरी मोटरसाईकिल नहीं मिली । आदि रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 233/22 धारा 379 भादस में पजिबद्ध कर अनुसंधान शुरु किया गया । घटना स्थल से बीटीएस उठाई जाकर सीडीआर प्राप्त कर विश्लेषण किया गया प्रकरण हाजा के माल मशरुका के बारे में आसूचना संकलन कर मोटरसाईकिल चोरी करने वाले विधि से संघर्षरत किशोर को निरुद्ध कर प्रकरण हाजा का माल मशरुका मोटरसाईकिल बरामद की गई । तरीका वारदातः विधि से संघर्षरत किशोर गावों में शादी समारोह व प्रोग्रामों में जाकर सुनसान जगह पर खड़ी मोटरसाईकिल चिन्हित करके मोटरसाईकिल का लॉक तोडकर चुरा कर ले जाता है । विधि से संघर्षरत किशोर द्वारा पूर्व की गई वारदात : प्रथम घटनाः- दिनांक 24/02/2022 को बहलोड गाव में सवामणी प्रोग्राम से मोटरसाईकिल नम्बर आरजे - 14 एसडी 0821 को चुराया । द्वितीय घटनाः- दिनांक 10/03/2022 को देवीतला बांकी माता मैले में से मोटरसाईकिल नम्बर आरजे - 14 एनओ - 2308 को चुराया तृतीय घटना : - दिनांक 10/04/2022 को ग्राम चिलपली में शादी समारोह में से मोटरसाईकिल नम्बर आरजे - 02 बीई 9866 को चुराया । चतुर्थ घटना : - दिनांक 19/04/2022 को ग्राम बाडाडेरा में शांदी समारोह में से मोटरसाईकिल नम्बर आरजे - 14 डीपी 6645 को चुराया । पाचवी घटना : - दिनांक 03/05/2022 को ग्राम नाडा नुरपुर में शादी समारोह में से मोटरसाईकिल नम्बर आरजे - 52 एसबी - 3321 को चुराया । छठी घटना : - दिनांक 10/04/2022 को ग्राम बाडाडेरा में शादी समारोह में से मोटरसाईकिल नम्बर आरजे - 14 जेवी 0204 को चुराया । सातवी घटनाः- दिनांक 26/08/2022 की रात्री को ग्राम सामरेड कला में देवजी महाराज के प्रोग्राम में से मोटरसाईकिल नम्बर आरजे 52 एसडी 5438 को चुराया।