कल शाम को गाँव रूपाखेडी में नानीबाई का मायरे का आयोजन किया जा रहा है

प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव रूपा खेड़ी के कमलेश जी लोहार ने बताया कि नानी बाई का मायरा आयोजन रूपा खेड़ी गांव में किया जा रहा है 26 अगस्त 2022 शुक्रवार को शाम 9:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक नानी बाई का मायरा गांव रूपा खेड़ी के ही सुनील जी जांगिड़ के मुखारविंद से गाया जाएगा अतः सभी सनातन धर्म प्रेमियों से निवेदन है कि अधिक से अधिक पधार कर कथा का लाभ लें