घड़साना में एडवोकेट के सुसाइड का मामला : कपासन बार एसोसिएशन किया न्यायिक कार्यों का बहिष्कार , दोषी पुलिस अधिकारियों और लोगों को सख्त सजा दिलाने की की मांग

कपासन स्थानीय बार एसोसिएशन ने घड़साना बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष की आत्महत्या के मामले को लेकर आज न्यायिक कार्यों का बहिष्कार किया । मामले की जांच करवाकर दोषियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग को लेकर जुलूस निकाल कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा । स्थानीय बार एसोसिएशन अध्यक्ष लक्ष्मीलाल जाट के नेतृत्व में मंगलवार को उक्त मामले को लेकर न्यायिक कार्यों का बहिष्कार किया । और न्यायालय परिसर में शोक सभा आयोजित कर घड़साना के पूर्व बार संघ अध्यक्ष विजय सिंह झोरड़ को श्रद्धांजलि अर्पित की गई । इसके बाद न्यायालय परिसर से सभी सदस्य जुलूस के रूप में नारेबाजी करते हुए उपखंड कार्यालय पहुंचे । वहां तहसीलदार को मुख्य मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन में बताया गया कि गंगानगर जिले के घडसाना बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष विजय सिंह झोरड ने वहां अपने क्षेत्र में बढ़ते नशे के खिलाफ अभियान चलाए । इस पर पिछले काफी समय से पुलिस अधिकारियों द्वारा उन्हें झूठे मुकदमें में फंसा मारपीट करने की धमकीया दी , जिससे क्षुब्ध और मानसिक रूप से परेशान होकर सोमवार को अपने घर पर फंदा लगा कर आत्म हत्या कर ली । झोरड ने यह कदम क्यों उठाया और किन लोगो की वजह से उठाया , यह गम्भीर जांच का विषय है ।
ज्ञापन में मुख्य मंत्री से दोषी लोगों और पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने । घटना में शामिल अपराधियों को सजा दिलाई जाने और दोषी पुलिस अधिकारियों को नौकरी से बर्खास्त करने की मांग की गई हैं । साथ ही इस प्रकार की घटनाएं दोबारा ना हो , इसके लिए एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करवाने की भी मांग की । इस अवसर पर वरिष्ठ एडवोकेट कृष्ण चंद तुलछिया , दुर्गाशंकर तिवारी , बार एसोसिएशन अध्यक्ष लक्ष्मी लाल जाट , सचिव भेरू शंकर गौड़ , पूर्व अध्यक्ष मोहन लाल गाडरी , बार सदस्य बालेंद्र कोठरी , सैय्यद अशफाक अली , राजकुमार लड्ढा , ठाकुर प्रसाद व्यास , मांगीलाल बैरवा , मनोज जाट , हिम्मत सिंह , नरेंद्र दाधीच , पवन शर्मा , रतनलाल टांक , किशन जाट , गोविंदसिंह पंवार , सुरेश बाफना , अनिल नामधर आदि मौजूद रहे ।