चित्तौड़गढ़ दुर्ग के व्यू पॉइट पर पलटी कार: अनबैलेंस होकर टूटी हुई दीवार से टकराई, कार में सवार 4 लोग सुरक्षित

चित्तौड़ के दुर्ग के व्यू पॉइंट के पास नीमच के रेलवे कॉन्स्टेबल की कार अनियंत्रित होकर टूटी दीवार से टकराते हुए पलट गई । हादसा देख कर आसपास ही खड़े फोटोग्राफर और दुर्ग वासियों ने आकर कार में बैठी चार सवारियों को बाहर निकाला । गनीमत रही की उसमें बैठी सभी सवारी सुरक्षित बच गईं । मौके पर कोतवाली थाना पुलिस भी पहुंची और रास्ते से कार को हटाया । नीमच से अपने दोस्तों के साथ घूमने आए रेलवे के कॉन्स्टेबल विजय कुमार की गाड़ी अनबैलेंस होकर दुर्ग के व्यू पॉइंट के पास एक टूटी दीवार से टकरा कर पलट गई । विजय कुमार ने बताया कि वह अपने दोस्तों के साथ दुर्ग घूमने के बाद शहर की तरफ जा रहा था । इस दौरान यह हादसा हो गया । हादसे को देखते ही आसपास के दुर्ग वासी , फोटोग्राफर और सभी गाइड मौके पर पहुंचे और कार से चारों को बाहर निकाला ।
सूचना पर मौके पर कोतवाली थाना पुलिस पहुंची और रास्ते से कार को हटाकर ट्रैफिक चालू कराया । बता दें की कार से कॉन्स्टेबल के बाकी साथियों को निकाले जाने के बाद सभी गायब हो गए । कोतवाली में कोई भी मामला फिलहाल दर्ज नहीं किया गया । इधर , प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कार में सवार सभी सवारियों ने शराब पी रखी थी । कार में शराब की बोतल भी मिली और कार की रफ्तार भी बहुत तेज थी । इसलिए यह दुर्घटना हुई । हालांकि कुछ लोगों ने इस बात से इनकार किया है ।