लोकप्रिय जननेता, प्रखर राष्ट्रभक्त, ओजस्वी वक्ता, असंख्य कार्यकर्ताओं के प्रेरणा-पुंज, पूर्व प्रधानमंत्री, 'भारत रत्न' श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि!

*????????????देता हूँ श्रद्धांजलि उन्हें, वो मनुज नहीं अवतारी थे।????????????*
*????????????सच्चे योद्धा कोमल कवि कुछ ऐसे ही अटल बिहारी थे।।????????????*????
????????????युग के सर्वश्रेष्ठ व भारत वासियों के प्रेरणास्रोत परम आदरणीय श्रद्धेय भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय "" श्री अटल बिहारी वाजपेयी"" ने जब देश की राजधानी नई दिल्ली के लाल किले प्राचिर से पहली बार "" तिरंगा "" अटलजी ने पहली बार फहराया तब मुझे इतनी खुशी हुयी तब मैने देश हित मे 15 अगस्त 1998 को स्वतंत्रता दिवस के सार्वजनिक कार्यक्रम मे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मे सहर्ष "" देहदान "" करने की अपने मुखारबिन्द से की थी। ऐसी महान विभूति की चतुर्थ पुण्यतिथि पर गौड़ परिवार आकोला व जन चेतना मंच तहसील भूपालसागर की ओर से शत् शत् नमन । कोटि- कोटि प्रणाम व भावपूर्ण श्रद्धाजंलि अर्पित करता हुँ । गजेन्द्र गौड़
जिला तौड़गढ़ राजस्थान ????????????????????????????????????????????????????