पूर्व प्रधानमंत्री श्री वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर श्रधांजलि दी

भूपालसागर | ' मैं जी भर जिया , मैं मन से मरूं , लौटकर आऊँगा , कूच से क्यों डरूं ' पूर्व प्रधानमंत्री , भारत रत्न , अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर सम्पूर्ण श्रद्धाभाव से मन के सुमन अर्पित मनाई गई । इस अवसर पर भूपालसागर पंचायत समिति प्रधान हेमेंद्र सिंह राणावत , जिला मंत्री बलवंत सिंह ओस्तवाल , वरिष्ठ नेता लीलाधर जोशी , पंचायत समिति सदस्य सुरेश गाड़री , उप सरपंच विजय अग्रवाल , मण्डल महामंत्री अशोक चपलोत , व्यापार प्रकोष्ठ अध्यक्ष विजय बाफना , पूर्व मण्डल अध्यक्ष महेंद्र सेठ , बूथ अध्यक्ष राजेंद्र तेली , रौनक सोनी , अंकुर जोशी , जीतू सिंह , हरीश अग्रवाल , संजय टेलर , भरत वैष्णव , अंकित अग्रवाल सहित सभी कार्यकर्ता ने पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धासुमन अर्पित कर उनके आदर्शों को याद किया । प्रधान ने कहा कि अटल हम सभी के लिए पिता तुल्य थे , उनके आदर्श सदैव हमारा मार्गदर्शन करते रहेंगे , वह अटल थे , अटल है और अटल रहेंगे ।