12 क्विंटल अवैध गांजा पकड़ा : कपासन में सीआईडी सीबी की सूचना पर कार्रवाई , विखापट्टनम से लेकर भीलवाड़ा जा रहे थे तस्कर सन 6 घंटे पहले

12 क्विंटल अवैध गांजा पकड़ा : कपासन में सीआईडी सीबी की सूचना पर कार्रवाई , विखापट्टनम से लेकर भीलवाड़ा जा रहे थे तस्कर सन 6 घंटे पहले

कपासन में सीआईडी सीबी जयपुर की सूचना पर स्थानीय पुलिस बंद कंटेनर में ले जाया जा रहा 12 क्विंटल अवैध गांजे के पैकेट जब्त किया । पुलिस ने कंटेनर सवार चालक समेत तीन लोगों से पूछताछ कर रही है । जानकारी के अनुसार स्थानीय पुलिस को सीआईडी सीबी मुख्यालय जयपुर से इस संबंध में बीती शाम को सूचना मिली थी । सूचना के आधार पर गत रात्रि को थाना अधिकारी फूलचंद टेलर जाप्ते के साथ कस्बे से भादसोड़ा मार्ग पर रवाना हुए । रेलवे स्टेशन से आगे निकलते ही मॉडल स्कूल के पास भादसोड़ा की ओर से एक कंटेनर आता हुआ दिखाई दिया । जिसे रूकवाया गया । इस दौरान कंटेनर में चालक सहित तीन जने सवार थे । जिनको पुलिस ने नीचे उतार कर पूछताछ की । 12 क्विंटल अवैध गांजा जप्त उन्होंने बताया कि कंटेनर में वेस्ट बोतल भंगार के बीच मादक पदार्थ गांजे के पैकेट भरे हुए हैं । मौके पर अंधेरा होने से पुलिस जाप्ता कंटेनर को लेकर थाने लेकर आ गई । जिसके बाद तलाशी ली गई । कंटेनर में भरे वेस्ट भंगार के बीच लगभग 250 पैकेट मिले । जिसमें लगभग 12 क्विंटल अवैध गांजा भरा मिला । पुलिस तीनों आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है ।

विशाखापट्टनम से लाया जा रहा गांजा जानकारी के अनुसार वेस्ट भंगार और अवैध गांजा विशाखापट्टनम से भरकर भीलवाड़ा की ओर ले जाया जा रहा था । ये सांवलियाजी दर्शन कर कपासन होते हुए भीलवाड़ा की ओर जा रहे थे । पकड़े गए तीनों में दो भीलवाड़ा जिले के और एक जालौर जिले का रहने वाला है ।